फ्लाईओवर को बना दिया पार्किंग! लोगों ने बाढ़ से बचने के लिए पुल पर पार्क की कारें, वीडियो वायरल
चेन्नई में लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में पारी भर गया है। सड़कें और पार्किंग एरिया पानी में डूब गए हैं। ऐसे में इस मुश्किल स्थिति से बचने के लिए लोगों ने एक जुगाड खोज निकाला। बाढ़ से बचने के लिए लोगों ने फ्लाईओवर पर भी अपनी कारों को पार्क कर लिया। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है।
फ्लाईओवर को बना दिया पार्किंग स्पॉट
चेन्नई में जब गलियां और सड़कें पानी में डूब गए तो लोगों ने एक अनोखा तरीका निकाला। लोगों ने अपनी कारों और टू व्हीलर को सुरक्षित रखने के लिए फ्लाईओवर पर ही अपनी गाड़ी पार्क कर दी। यहां तक की पार्किंग में भी पानी भर गया। ऐसे में वाहनों को नुकसान न हो इसलिए लोगों ने पुलों को पार्किंग स्पॉट की तरह यूज करना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
बता दें कि पानी की निकासी धीमी होने की वजह चैन्नई में पानी भर गया। बीते साल भी कई लोगों को इसी वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा था। लोगों की कारें औऱ टू व्हीलर बारिश के पानी में फंस गए थे। ऐसे में इस बार लोगों ने फ्लाईओवर का इस्तेमाल किया। पुल के ऊपर पानी जमा नहीं होगा।
प्रशासन ने लोगों से की ये अपील
जिसके चलते अपनी गाड़ी पार्क करने का सबसे सुरक्षित स्थान लोगों को पुल ही लगा।इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि पुलों के ऊपर सैकड़ों कार खड़ी है। पुल पर कारों की पार्किंग से ट्रैफिक में रुकावट आ सकती है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से फ्लाईओवर खाली करने की अपील की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें