अल्मोड़ा से सामने आया पहला तीन तलाक का मामला, विवाहिता को घर से बाहर भी निकाला

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

तीन तलाक (1)

अल्मोड़ा जिले से पहला तीन तलाक का मामला सामने आया है। महिला ने थाने में अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष पिथौरागढ़ का रहने वाला है।

अल्मोड़ा से सामने आया पहला तीन तलाक का मामला

अल्मोड़ा के बाड़ीबगीचा की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के मुताबिक सना जीशान निवासी बाड़ीबगीचा अल्मोड़ा ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी शादी पिथौरागढ़ निवासी जीशान बख्श पुत्र हबीब बख्श से नौ जुलाई 2017 को हुई थी।

पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाला

शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वालों ने उन्हें कम दहेज देने की बातें कहकर ताना देना शुरू कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि उसके पति ने 26 नवंबर को मौखिक रूप से तीन तलाक दे दिया। इसके बाद उन्हें घर से भी निकाल दिया। जिसके बाद 27 नवंबर को वो अपने मायके आ गई।

व्हाट्सएप के माध्यम से प्रताड़ित कर रहे ससुर

महिला ने आरोप लगाया है कि तलाक देने और घर से निकालने के बाद भी उसे परेशान किया जा रहा है। ससुर उसे व्हाट्सएप के माध्यम से प्रताड़ित कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तीन तलाक सहित अन्य सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।