बनभूलपुरा थाने के फायर स्टेशन एवं घुड़सवार दल के फाइनल हो चुकी है बरेली रोड़ खेवट की 64 बीघा जमीन, फ्रीहोल्ड का आवेदन निरस्त , जानें किसने किया था आवेदन क्यों हुआ रिजेक्ट
फ्री होल्ड के लिए जमा रकम वापस करने के निर्देश
हल्द्वानी skt. com
जिला प्रशासन ने बरेली रोड में स्थित खेवट के भूखंड को फ्रीहोल्ड कराने संबंधी आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया है। प्रशासन ने आवेदक की ओर से भूखंड को फ्री होल्ड कराने के लिए जमा कराई 36 लाख की धनराशि वापस करने के निर्देश दिए हैं।
इंतजार हुसैन और नजाकत हुसैन निवासी बरेली रोड हल्द्वानी ने खेवट के भूखंड की 64 बीघा 14 बिस्वा नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराने के लिए आवेदन किया था। आवेदक ने भूखंड का स्वमूल्यांकन कर 32 लाख शुल्क भी जमा कराया था।
जिला प्रशासन स्तर पर बैठक में उक्त भूखंड के प्रपत्रों के साथ आवेदन पत्र को जांचने पर पता चला कि उक्त भूमि के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक मामला विचाराधीन है।
दूसरी तरफ सितंबर 2005 में उक्त भूमि को प्रदेश सरकार ने थाना बनभूलपुरा फायर स्टेशन व घुड़सवार पुलिस बल की स्थापना के लिए गृह विभाग को हस्तांतरित की है। जिस कारण राजकीय विभागों के कब्जे वाली नजूल भूमि को किसी निजी व्यक्ति अथवा संस्था के पक्ष में फ्री होल्ड नहीं किया जा सकता है। एडीएम प्रशासन शिवचरण द्विवेदी का कहना है कि नियमों के तहत आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें