टैगोर पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

टैगोर पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का सुंदर मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

इस मौके पर चार सदनों – विजडम, विक्ट्री, ऑनेस्टी और ब्रेवरी के बीच झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ऑनेस्टी हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विक्ट्री हाउस दूसरे स्थान पर रहा।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू शर्मा, शैक्षणिक सलाहकार श्री पान सिंह बिष्ट और अध्यक्ष श्री जगदीश चंद्र सिंह पिमोली ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण के आदर्शों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और जीवन में सत्य, कर्तव्य और निष्ठा के महत्व पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण और गैर-शैक्षणिक स्टाफ भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम का आनंद लिया और बच्चों की रचनात्मकता और भक्ति भाव की प्रशंसा की।