शादी में जा रहा था परिवार, मधुमक्खियों ने किया हमला, ढाई साल के मासूम की मौत

ख़बर शेयर करें

चंपावत जनपद से एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है। पड़ोसके गांव में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे परिवार पर जंगल में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिसमें ढाई साल की मासूम की मौत हो गई और उसका शव खाई में पड़ा मिला।


घटना बृहस्पतिवार की है। चंपावत के कोटकेंद्री में गणेश राम का परिवार जंगल के रास्ते पड़ोस के गांव में बांस बरकूम अपने साले की शादी में जा रहे था। रास्ते में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। गणेश राम और उसकी पत्नी पार्वती छह महीने की बच्ची को लेकर किसी तरह बच निकले। इस दौरान 19 साल का भतीजा मनोज उनके ढाई साल के बच्चे को लेकर दूसरी तरफ भाग गया।

देर शाम सूचना मिलने पर की मासूम की खोजबीन
मधुमक्खियों पीछे पड़ी तो वह कार्तिक को जंगल में छोड़कर एसएसबी की खेत ब्यूरी बीओपी पहुंच कर बेहोश हो गया। मनोज को बेहोशी की हालत में देख उप जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। देर शाम होने पर उसने कार्तिक के बारे में सूचना दी तो परिजनों में अफरातफरी मच गई।

खाई में पड़ा मिला मासूम का शव
परिजनों के साथ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए जंगल की ओर गई। अगले दिन सुबह करटक खायी में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार डॉ हेमंत ने बताया कि बच्चे को मधुमक्खियों ने कटा था। इसके अलावा उसके सिर में भी चोट थी।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.