गिर सकती है गाज-ईजा बैणी कार्यक्रम में महिलाओं को दी गई रिफ्रेशमेंट आलू पूरी का टेस्ट के लिए लिया सैंपल,

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलूटिया ने महिलाओं से पूछा था आलू पूरी के स्वाद बारे में , वायरल हुआ था विडीओ

हल्द्वानी।

30 नवंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित ईजा बैनी कार्यक्रम में जिले की विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं को रिफ्रेशमेंट के तौर पर डीपी नानक के स्वीट हाउस में तैयार आलू पुरी लाल रिफ्रेशमेंट के तौर पर दी गई जो की नैनीताल रोड और इससे लगे हुए सड़कों पर कई जगह यह रिफ्रेशमेंट फेंकी हुई देखी गई तथा बड़ी मात्रा में काठगोदाम के हैड़ाखान के पास नाश्ते से भरे हुए डिब्बे दिखाई दिए वहीं एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें महिलाओं से यह पूछा गया कि रिफ्रेशमेंट में दिया गया नाश्ता कैसा था तो कई महिलाओं ने तो कह दिया कि उसमें से बदबू आ रही थी इसलिए हमने खाया नहीं और बड़ी मात्रा में नाश्ते के डिब्बे सड़कों पर फेक हुए दिखाई दिए

नाश्ते की शिकायत मिलने के बाद जिला अधिकारी लाधिकारी वंदना के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा डीपी नानक मिठाई के संस्थान का सैंपल लिया गया। बिगत दिवस ईजा बैणी महोत्सव में महिलाओं के रिफ्रेशमेंट के लिए दिए गए आलू- पुरी में शिकायत प्राप्त होने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह के नेतृत्व में डीपी नानक स्वीट्स संस्थान में पहुंची जहां टीम द्वारा बतीसा स्वीट्स और आलू सब्जी के नमूने लिए गए।

जिनकी गुणवत्ता की जांच के लिए उन्हें रुद्रपुर स्थित राज्य खाद्य विभाग की लैब में भेजा जाएगा। एक दिन पूर्व हल्द्वानी में हुए ईजा बैणी महोत्सव के दौरान महिलाओं को दिए गए रिफ्रेशमेंट में खराब खाने की शिकायत पाई गई जिसके बाद जिलाधिकारी ने इसके जांच के निर्देश दिए हैं।