बड़ी बहन की ऐसी हैवानियत! दोस्तों से अपनी ही छोटी बहनों का करवाया रेप, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश

ख़बर शेयर करें

kanpur--kanpur-crime--kanpur-crime-news--kanpur-viral-news--kanpur-police--up-news--up-crime-news

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur Crime) से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने इंसानी रिश्तों की नींव को झकझोर कर रख दिया है। यहां पर एक बड़ी बहन की ऐसी हैवानियत देखने को मिली जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। यहां रहने वाली एक 19 साल की युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उस वक्त किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि इस मौत के पीछे की हकीकत इतनी खौफनाक होगी।

Ad

बड़ी बहन ने दोस्तों से अपनी ही छोटी बहनों का करवाया रेप

दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के फजलगंज इलाके का है। 22 अप्रैल को युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। करीब दो हफ्ते बाद अब जाकर इस पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ है। मृतक युवती पर आरोप है कि उसने अपनी ही दो छोटी बहनों का रेप अपने प्रेमी के दोस्त से करवाया था। वजह सिर्फ इतनी थी कि दोनों बहनें उसकी करतूतों से वाकिफ हो चुकी थीं और दादी से सारी सच्चाई कहने वाली थीं।

जानिए पूरा मामला आखिर है क्या?

दरअसल बड़ी बहन का अफेयर एक लड़के से था। जिसके साथ उसके शारीरिक संबंध भी थे। दादी की गैरमौजूदगी में वो अक्सर उसे घर बुला लेती थी। एक दिन छोटी बहनों ने उन्हें साथ देख लिया और कह दिया कि वो अब सब बता देंगी। इसी डर से युवती ने प्रेमी के दोस्त को घर बुलाकर उसकी दोनों बहनों के साथ जबरदस्ती करवाई।

डर से लगा ली फांसी

इतना ही नहीं वो उन्हें धमकाती रही कि अगर ये बात किसी को बताई तो वो खुद को मार लेगी और उन दोनों को फंसा देगी। मगर इस धमकी के पीछे खुद उसकी बेचैनी भी बढ़ती गई। आखिरकार 22 अप्रैल को उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना का खुलासा तब हुआ जब कुछ दिन बाद वही युवक दोबारा घर पहुंचा और छोटी बहनों को फिर से शिकार बनाने की कोशिश करने लगा। लेकिन इस बार उन्होंने विरोध किया और अपनी दादी को सब कुछ बता दिया।

आरोपियों की तलाश जारी

जब दादी को सारी हकीकत का पता चला तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। वो तुरंत दोनों बच्चियों को लेकर थाने पहुंचीं और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पीड़ित बच्चियों की उम्र महज 15 साल से भी कम बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है