बिग ब्रेकिंग-तहसीलदार रो के तबादलो के अब डीएम ने किए एसडीएम के तबादले ,हलद्वानी में राहुल साह होंगे .

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com ।

Ad

विगत दिवस नैनीताल जिले में विभिन्न तहसीलों में तैनात तहसीलदारो के तबादलो के बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज उपजिला अधिकारियों के भी तबादले कर दिए।

हल्द्वानी में तैनात परितोष वर्मा को कालाढूंगी का नया एसडीएम मनाया है वही रामनगर में तैनात राहुल शाह को हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है।

रामनगर में अब प्रमोद कुमार एसडीएम होंगे जबकि रेखा कोहली को हल्द्वानी में जुडिशल एसडीएम की जिम्मेदारी दी है ।

तुषार सैनी को नैनीताल का उप जिला अधिकारी बनाया है जबकि बिपिन चंद्र पंत को नैनीताल और नवाजिश खालिद को न्यायिक एसडीएम नैनीताल बनाया है