#Diwali कर्मचारियों की छुट्टियां दिवाली में रहेगी रद्द कारण जानने के लिए पढे खबर
उत्तराखंड में अगले 20 दिन में त्योहारी सीजन के बीच वीवीआईपी और वीआईपी दौरे होंगे। वीवीआईपी दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर हे। उत्तराखंड दिवस समेत कई बड़े कार्यक्रम होने हैं। इस बीच, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का दून दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम करना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहेगा।
लिहाजा, पुलिस में छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 अक्तूबर को दून आ रहे हैं। इसी दिन से पुलिस लाइन में उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसो. का तीन दिनी दिवाली मेला शुरू हो रहा है, जहां 28 अक्तूबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे।
नौ नवंबर को उत्तराखंड दिवस कार्यक्रम के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा प्रस्तावित है। इसके साथ ही, करवाचौथ और दिवाली का त्योहार पड़ रहा है। इस अवधि में दून के बाजारों में भीड़ उमड़ेगी। ट्रैफिक को संभालने के लिए फोर्स की जरूरत पड़ेगी। इससे आम लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
एसएसपी ने जारी किए आदेश दून में त्योहारी सीजन के बीच वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए जिला पुलिस में कर्मचारियों से लेकर अफसरों की सभी प्रकार की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। एसएसपी अजय सिंह ने यह आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि अपरिहार्य परिस्थितियों में छुट्टी पर जाने के लिए सीनियर अफसर से अनुमति लेनी जरूरी होगी।
देहरादून में दो नवंबर को पहुंच रहे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री
बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का दो नवंबर से दून में तीन दिनी कार्यक्रम होना है। रायपुर के स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड में यह कार्यक्रम प्रस्तावित है। दो नवंबर को सनातन यात्रा, तीन नवंबर को राष्ट्रभातृ महायज्ञ और चार नवंबर को शाम चार बजे से रात 11 बजे तक दिव्य दरबार लगना है। यहां हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ सकती है। यह आयोजन भी ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
दिवाली तक जिले में कई बड़े आयोजन तय हैं। फोर्स की भी कमी रहती है। इसलिए छुट्टी पर रोक लगाते हुए व्यवस्था बनाई जा रही है।
अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून
उपराष्ट्रपति उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे, गंगोत्री-केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में करेंगे दर्शन
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं डॉ. सुदेश धनखड़ 26 और 27 अक्तूबर उत्तरखंड की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे। उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद उत्तराखंड में उनकी यह पहली यात्रा होगी। धनखड़ पहले 26 अक्टूबर को गंगोत्री जाएंगे और फिर अगले दिन वह केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के दर्शन भी करेंगे।
उपराष्ट्रपति 27 अक्टूबर को देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित कंट्री लेड इनिशिएटिव (सी एल आई) के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। अपनी इस यात्रा में उनका देहरादून राजभवन जाने का भी कार्यक्रम है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें