आपदा दिल्ली में नहीं बीजेपी में आई है’, केजरीवाल का पीएम मोदी के बयान पर पलटवार

Ad
ख़बर शेयर करें
'The disaster has not come to Delhi but to BJP', Kejriwal's counter attack on PM Modi's statement

पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के झुग्गीवासियों को पक्के घर की चाबियां सौंपी। इस दौरान उन्होनें आप पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने आज तक अपने लिए कोई घर नहीं बनाया में भी चाहता तो अपने लिए शीशमहल बना सकता था। वहीं आप पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप दिल्ली में आपदा बनकर टूट पड़ी है। पीएम के इस हमले के बाद अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है।

जो काम करता है वो गाली नहीं देता

दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा, आज पीएम मोदी दिल्ली आए थे। उन्होनें लंबा भाषण दिया। इसमें 39 मिनट उन्होनें दिल्ली के लोगों को गालियां देने का काम किया। उन्होनें कहा कि 2015 में दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनी थी। दिल्ली हॉफ स्टेट है। दिल्ली में लोग सरकारें चुनते हैं। केंद्र सरकार बीजेपी की और दिल्ली सरकार आप पार्टी की। इसको दस साल हो गए हैं। इन दस सालों में आप सरकार ने कितने काम किए, अगर हम गिनाने लगे तो कई घंटों तक मैं काम गिना सकता हूं। दूसरी सरकार यानी केंद्र सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया है जिसका जिक्र पीएम अपने 43 मिनट के भाषण में करते। जो काम करता है वो गाली नहीं देता।

कॉलेज की नींव रखने में 10 साल लग गए

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले पहले लोगों की झुग्गियां तोड़ते हैं फिर वहां जाकर प्रवास करते हैं। अगर इनको दिल्ली के लोगों ने वोट दे दिया तो ये सभी लोग झुग्गियां उजाड़ देंगे। आज पीएम मोदी ने 10 साल बाद आकर तीन कॉलेज की नींव रखी है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कॉलेज की नींव रखने में आपको दस साल लग गए। हमने इतने समय में 22 हजार क्लास रूम बनाए। आप हमसे लंबी लाइन खींच देते तो 39 मिनट तक हमको गालियां नहीं देनी पड़ती। आपकी वाहवाह होती। केजरीवाल और आप पार्टी को कोई नहीं पूछता।

2 लाख से ज्यादा लोगों को बेघर किया

बीजेपी ने 2 लाख से ज्यादा लोगों को बेघर कर दिया। बच्चों को सड़क पर लाकर छोड़ दिया। 2 लाख 76 हजार से ज्यादा लोगों को बेघर कर दिया। ये गरीबों के दुश्मन हैं।

आपदा बीजेपी में आई है

आज पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में आपदा आई हुई है। आपदा दिल्ली में नहीं बीजेपी में आई है। जो की तीन तरह की है। बीजेपी के पास सीएम चेहरा नहीं है। इनके पास नैरेटिव नहीं है। तीसरी आपदा इनके पास कोई चेहरा नहीं है। एक आपदा दिल्ली में आई है वो है क्राइम। लोग चीख पुकार कर रहे हैं लेकिन गृह मंत्री के कानों तक आवाज नहीं पहुंच रही है