अपने ही बीच के जयचंदों को बेनकाब की मुहिम में देवभूमि ट्रक ओनर्स महासंघ (देखें वीडियो)
Haldwani skt.com
देवभूमि ट्रक ओनर्स एसोसिएशन महासंघ ने अंडरलोड चलने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्रशासन से उम्मीद जताई है कि पुलिस द्वारा उत्पीड़न किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सिर्फ उन्हें ट्रक ओनर्स के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें चिन्हित करने की मांग की है जो ओवरलोडेड चलते हैं ।
यहां ट्रांसपोर्ट नगर में महासंघ के पदाधिकारियों ने बातचीत करते हुए बताया कि इस मामले को वह पहले से उठाते आ रहे हैं कि अंडर लोड चल रहे ट्रक आनर्स का किसी भी तरह का उत्पीड़न न किया जाए और जो ट्रक आनर्स ओवरलोड चल रहे हैं उन्हें चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।
इस मौके पर प्रदेश के अल्मोड़ा पिथौरागढ़ बागेश्वर रामनगर कोटद्वार लैंसडाउन तथा ऋषिकेश समेत पर्वतीय क्षेत्र तथा नैनीताल जिले के ट्रक आनर्स शामिल हैं इन्होंने एक स्वर में कहा कि वह अंडरलोड ही चलेंगे जो भी ट्रक ओनर ओवरलोड चलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इन क्षेत्रों के आए ट्रक आनर्स ने एक स्वर में अंडर लोड चलने तथा प्रशासन से इसमें सहयोग करने की मांग की है तथा साथ ही ओवरलोड चलने वाले ट्रक आनर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है इस मौके पर दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें