संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती का निधन, पीएम मोदी व सीएम योगी ने जताया दुख

ख़बर शेयर करें

भगवान विश्वनाथ के परम भक्त श्रीकाशी विश्वनाथ के अनन्य साधक, परम वीतराग तपस्वी, महान विद्वान, श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ शिवस्वरूप स्वामी शिवशंकर चैतन्य भारती का निधन हो गया है। उनके निधन पर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।उन्होंने श्रीरामकृष्ण मिशन अस्पताल में दोपहर दो बजे अंतिम सांस ली। वह सौ वर्ष से अधिक आयु के थे।

Ad
Ad

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, भगवान विश्वनाथ के परम भक्त संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी के महाप्रयाण का दुखद समाचार काशी से प्राप्त हुआ। वो मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ की सेवा में अनवरत उपस्थित होते थे। उनका प्रयाण ताशी की संच परंपरा के लिए एक बड़ी क्षति है। संत श्री भारती जी महाराज के शिव स्वरुप में विलीन होने पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। ऊं शांति! बता दें कि पीएम मोदी कई मंचों पर संत शिवशंकर चैतन्य भारती का जिक्र कर चुके हैं।

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

वहीं सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, काशी के पूज्य संत व मनीषी श्रद्धेय स्वामी जी शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज का गोलोकगमन संत समाज और आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति एवं अथाह दुख का क्षण है। उनके ब्रहालीन होने से एक युग का अंत हुआ है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिव्यात्मा को अपने परमधाम में स्थान और उनके शिष्यों व अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!’

राज राजेश्वरी मठ, ललिता घाट में तीसरे तल पर एकांतवास करने वाले स्वामी कुछ दिनों से अशक्त हो चले थे, लेकिन उनकी साधना-उपासना निरंतर जारी रही। वह मूलत: राजस्थान के निवासी थे। युवावस्था में ही उन्होनें स्वामी शंकर चैतन्य भारती से संयास की दीक्षा ली और काशी प्रवास करने लगे। उनके जैसा संस्कृत व प्राच्य विद्या का विद्वान व महान तपस्वी साधक दूसरा नहीं था। काशी के लोग उन्हें साक्षात शिव का स्वरुप मानते थे। स्वामी शंकर चैतन्य भारती के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर शोक संवेदना जताई