वाहन की चपेट में आने से नर्सिंग छात्रा की मौत
काशीपुर एसकेटी डॉटकॉम
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नरसिंह की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई घायल छात्रा को आनन-फानन में निजी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार काशीपुर नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली मनीषा 22 पुत्री मनवर सिंह नेगी नर्सिंग कॉलेज से पैदल पैदल ही घर को जा रही थी कि इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया। राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल छात्रा को निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे प्रयास करने के बावजूद भी नहीं बचाया जा सका।
पुलिस के अनुसार यह घटना रामनगर रोड की है अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर ले ली गई है तथा इस मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा मनीषा की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल बन गया है तथा नर्सिंग कॉलेज में भी इस बात की चर्चा से छात्राएं मायूस हो गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें