करंट लगने से हुई आईटीबीपी के जवान की मौत,परिवार में मचा कोहराम
राजधानी देहरादून से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है यहां पर आइटीबीपी मैं तैनात एक जवान की करंट लगने से आकस्मिक मौत हो गई है बता दें कि उनके आकस्मिक निधन की सूचना से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया है कि जवान राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के रहने वाले थे। ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के बिचपुरी चकरपुर निवासी वीरेंद्र चंद उर्फ अनिल पुत्र रमेश चंद देउपा भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग आईटीबीपी की 23वीं बटालियन में राज्य के देहरादून जिले में थी। बताया गया है कि बीते शुक्रवार को पीटी करते समय उन्हें अचानक करंट लग गया, जिससे वह बेसुध हो गए। जिस पर आईटीबीपी के अधिकारियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान वह जिंदगी और मौत की यह जंग हार गए।
ताजा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
गत दिवस जैसे ही वीरेंद्र का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पर पहुंचा तो शोकाकुल परिजन शव से लिपटकर रोने बिलखने लगे। बता दें कि वीरेंद्र के पिता रमेश चंद भी पूर्व सैनिक हैं और उसका बड़ा भाई सुनील चंद भी सेना में है। वर्ष 2014 में आईटीबीपी में भर्ती होने वाले वीरेंद्र का विवाह वर्ष 2017 में बनबसा चूनाभट्टा निवासी नेहा से हुआ था।बीते रोज जैसे ही उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा तो शोकाकुल परिजनों का दुःख आंसूओं के रूप में बहने लगा। तिरंगे में लिपटे हुए जवान के पार्थिव शरीर को देखकर परिजन रोने-बिलखने लगे। शोकाकुल परिजनों को इस तरह रोते-बिलखते देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई। परिजनों के अंतिम दर्शनों के बाद गमहीन माहौल में जवान का अंतिम संस्कार बनबसा स्थित शारदा तट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। जहां उनके पिता ने बेटे की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान उमड़े विशाल जनसमूह ने मां भारती के इस वीर सपूत को नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें