जो पार्टी कांग्रेस पर लगाती थी परिवारवाद का आरोप, उसी पर हावी होने लगा परिवारवाद

ख़बर शेयर करें

भाजपा जब केंद्र में सत्ता में आयी तो नेहरू गाँधी परिवार और भाई भतीजावाद पर मोदी जी ने करारे प्रहार किये थे। अक्सर अपने भाषणों में मोदी जी परिवारवाद को लेकर गाँधी परिवार पर हमलावर रहते थे। राहुल गाँधी को भी परिवारवाद का नमूना बताते हुए कड़े प्रहार सत्तारूढ़ दल के हर बड़े नेता के बयानों में नजर आता था।

Ad
Ad


मगर समय के साथ धीरे-धीरे कांग्रेस भी भाजपा के इन बयानों को लेकर मुखर हुई। वसुंधरा राजे के सांसद पुत्र दुष्यंत रावत से लेकर लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विधायक पुत्र पंकज सिंह की बात हो कांग्रेस परिवारवाद के आरोप को लेकर मुखर रही। फिर भी प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम बड़े भाजपा नेता कांग्रेस पर परिवारवाद और वंशवाद का आरोप गाहे बगाहे लगते रहते हैं।


कांग्रेस पर परिवारवाद को लेकर हमलवार रहने वाली उत्तराखंड भाजपा में भी अब परिवारवाद घुस गया गया है। जिसकी बानगी आज भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की नयी सूची में दिखाई दी। जिसमें पूर्व मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के सुपुत्र विकास भगत को प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।


नयी नियुक्ति के बाद जहाँ सालों से दरी चादर बिछाने वाले झंडा उठाने वाले युवा भाजपाई भी नाराज़ है तो वहीँ कांग्रेस अब इस नियुक्ति पर चटखारे ले रही है। कांग्रेस का कहना है की अब उत्त्तराखंड भाजपा किस मुंह से कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाएगी।