चारधाम यात्रियों की संख्या लेकर किया सरकार ने किया रोलबैक

ख़बर शेयर करें

चारधाम यात्रा कल से शुरू होने वाली है। सीएम धामी ने आज यात्रियों की बसों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का आगाज कर दिया है। इसी बीच चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। अब चारों धामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या सीमित नहीं होगी।

Ad
Ad


चारधाम यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
चारधाम यात्रा के शुरू होने के लिए कुछ ही घंटें बचे हैं। यात्रा को लेकर श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं। यात्रा के शुरू होने से पहले ही पंजीकरण 19 लाख के पार पहुंच गए हैं। इसी से यात्रा के लिए उत्साह का अनुमान लागाया जा सकता है। इसी बीच यात्रियों के लिए चारधाम यात्रा से जुड़ी एक और बड़ी खुशखबरी है।


सीमित संख्या में दर्शन के आदेश को सरकार ने लिया वापस
सरकार ने प्रदेश के चारों धामों में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने का फैसला लिया था। लेकिन अब प्रदेश सरकार ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया है। यानी अब चारों धामों में दर्शनों के लिए कोई संख्या निर्धारित नहीं की जाएगी। इसको लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं।