चैती मेला देख लौट रही बच्ची पर गिरा लोहे का गेट, दर्दनाक मौत
चैती मेला देखकर वापस आ रही एक बच्ची हादसे का शिकार हो गई। चैती मेला देखकर अपनी नानी के घर वापस लौट रही बच्ची के पर लोहे का गेट गिर गया। जिस से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद से परिजनों में कोहरमा मच गया है।
चैती मेला देख लौट रही बच्ची पर गिरा लोहे का गेट
उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में इन दिनों चैती मेला चल रहा है। बीते दिन चैती मेला देखकर नानी के घर वापस आई बच्ची के ऊपर लोटे का गेट गिरने से उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के गांव जोधावाला, रामपुर निवासी प्रीति अपने पति राकेश और बच्चों के साथ चैती मेला देखने के लिए गए थे। वापस लौटने के बाद करीब साढ़े दस बजे प्रीति की सात साल की बेटी आयशा मकान का गेट खोल रही थी। इसी दौरान लोहे का गेट उसके ऊपर गिर गया।
मासूम की दर्दनाक मौत
लोहे का गेट गिरने से सात साल की मासूम आयशा उसके नीचे दब गई। जबकि अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए। बच्चों की चीख पुाकर सुन परिवार के लोग बाहर आए। उन्होंने बच्ची के ऊपर से गेट हटाया और आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम
बच्ची की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार के लोग मासूम बच्ची का शव अपने गांव जोधाबाला ले गए। बच्ची की दर्दनाक मौत से माता-पिता और नाना-नानी का रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे के वक्त मौजूद मोहल्ले वालों की आंखे भी बच्ची की मौत के बाद नम हो गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें