सुबह की मीटिंग में शामिल नहीं हुए कर्मचारी, कंपनी के CEO ने 110 में से 99 को नौकरी से निकाला!

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

boss-fired 99 out of 110 employees for not attending moring meeting reddit post

कॉर्पोरेट लाइफ़ में वो जॉब सिक्योरिटी नहीं मिलती जो गर्वरमेंट जॉब्स में मिलती है। पैसों के अलावा एक कारण भारतीय मां-बाप का बच्चों को सरकारी नौकरी की ओर दवाब बनाने का ये भी है। पाइवेट कंपनी में कभी भी आप को नौकरी से निकाला जा सकता है। नौकरी से निकाले जाने का डर हमेशा बना रहता है। लेकिन एक मीटिंग के लिए कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देना शायद ही आपने सुना होगा। लेकिन ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ भी है। एक बॉस ने कंपनी से 110 कर्मचारियों में से 99 कर्मचारी को सुबह की मीटिंग में शामिल ना होने की वजह से निकाल दिया।

CEO ने 99 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला!

ये मामाला अमेरिका का है। यहां पर एक कंपनी के CEO ने 110 कर्मचारियों में से 99 को नौकरी से निकाल दिया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म Reddit पर एक पोस्ट किया गया। इस पोस्ट में एक इंटर्न ने कंपनी के CEO का एक लेटर साझा किया। इस यूजर का दावा है कि उसने एक म्यूजिकल इंस्टूमेंट को बेचने वाली कंपनी ज्वॉइन की। लेकिन ज्वॉइन करने के एक घंटे बाद ही उसे निकाल दिया गया। उसने कहा, “मुझे मीटिंग की कोई सूचना नहीं मिली. स्लैक वर्कस्पेस में, उन्होंने मुझे उस ऑफिस तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी, जहां मुझे काम करना था।”

CEO ने लेटर में लिखा ये

कपंनी के CEO का नाम बाल्डविन है। इस लेटर में उसने लिखा, “आप में से जो लोग आज सुबह मीटिंग में नहीं आए, वे इसे अपना आधिकारिक नोटिस समझें, आप सभी को नौकरी से निकाल दिया गया है। आप वह करने में विफल रहे जिसके लिए आपने सहमति जताई थी, आप कॉन्ट्रैक्ट के अपने हिस्से को पूरा करने में विफल रहे।आप मीटिंग में उपस्थित होने में विफल रहे जिसमें आपको भाग लेना था और जिसके लिए आपको काम करना था।”

REDDIT POST VIRAL ceo fired 99 out of 110 employees

केवल 11 लोग बचे है कंपनी में

CEO ने कर्मचारियों को वो सभी चीजें भी वापस करने को कही जो उन्होंने कंपनी से ली है। CEO ने आगे लिखा, “सभी खातों से साइन आउट करें, और स्वयं को इस स्लैक से तुरंत हटा दें। मैंने तुम्हें अपना जीवन बेहतर बनाने, कड़ी मेहनत करने और आगे बढ़ने का अवसर दिया। फिर भी, तुमने मुझे दिखा दिया है कि तुम इसे गंभीरता से नहीं लेते। 110 लोगों में से, आज सुबह केवल 11 लोग ही मौजूद थे। उन 11 लोगों को रहने दिया जाएगा। तुम में से बाकी लोगों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा।”

कौन है ये CEO?

रेडिट पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग कंपनी के CEO ने बाल्डविन ओडसन का लिंक्डइन पेज खंगालने लगे। जिससे पता चला कि वो ‘द म्यूज़िशियन क्लब’ का संस्थापक हैं। उसके पेज पर हायरिंग बैज भी दिखा। जिससे पता चलता है कि वो कंपनी के लिए नए कर्मचारियों की तलाश में है