खुल गया बारतियों को कुचलने का मामला – किसान नेता ने कुचले थे ३१ बाराती

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हरिद्वार एसकेटी डॉटकॉम

बारातियों की भीड़ को कुचलने का मामला सुर्खियों में रहने के बाद अब पुलिस ने किसान नेता को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा कर दिया है. सहारनपुर के किसान नेता की गाड़ी ने 11 फरवरी को बहादराबाद कलियर मार्ग पर सरदार खान रुड़की में आई बारात को उसमें अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचल दिया जब वह लोग घुड़चढ़ी के

के बाद डांस कर रहे कर रहे थे.

बरातियों पर गाड़ी चढ़ाने वाला किसान नेता गिरफ्तार, एक की हुई थी मौत, 31 बराती घायल घुड़चढ़ी के दौरान बारातियों पर बेकाबू कार चढ़ाने वाले सहारनपुर के किसान नेता को बहादराबाद थाने की पुलिस ने धर लिया। उसकी गाड़ी भी सीज कर दी गई। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया

बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि बीते 11 जनवरी को बहादराबाद-कलियर मार्ग स्थित सरदार फार्म हाउस में रुड़की के ग्राम बेलड़ा से एक बारात आई थी। घुड़चढ़ी के दौरान बराती बैंड बाजे की धुन पर सड़क पर नाच रहे थे।

उसी दौरान बहादराबाद की ओर से एक बेकाबू स्कॉर्पियों ने बारातियों को कुचल दिया था। नाच-गाने का माहौल चंद सैकेंड में चीख-पुकार में बदल गया था। हादसे में रायसी लक्सर निवासी बैंड कलाकार सागर की मौत हो गई थी। जबकि 31 लोग घायल हो गए थे।