विधानसभा टिकट के उम्मीदवार ने छोड़ा आप का साथ ,साथ गए हजारों समर्थक

ख़बर शेयर करें

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा अपनी पार्टी को मजबूती देने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल के द्वारा किए जा रहे प्रयासों का फल उन्हें मिलता नजर नहीं आ रहा है क्योंकि लक्सर से आम आदमी पार्टी के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है क्योंकि यहां पर आम आदमी पार्टी से लक्सर विधानसभा के टिकट दावेदार अमित चौधरी राष्ट्रभक्त ने लक्सर क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में एक सभा का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के कई गांव से आए उनके समर्थकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।अमित चौधरी राष्ट्रभक्त के द्वारा आम आदमी पार्टी को छोड़ने के बाद अब लक्सर क्षेत्र में पार्टी को छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है।

Ad
Ad

आज प्रतापपुर गांव में क्षेत्र के कई गांवों से आए अमित चौधरी के हजारों समर्थकों ने आम आदमी पार्टी की टोपी उतारकर पार्टी को अलविदा कह दिया। अमित चौधरी के समर्थकों का कहना है की अमित चौधरी को हम निर्दलीय ही लक्सर सीट से जिता कर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी के साथ नहीं हैं। हम तो अमित चौधरी राष्ट्रभक्त के साथ हैं। अमित चौधरी ने हम सबके दिलों में अपनी एक खास जगह बना रखी है।अमित चौधरी राष्ट्रभक्त ने मीडिया को बताया के आम आदमी पार्टी ने उनके साथ छल किया है। जबकि उन्होंने दिन रात एक करके आम आदमी पार्टी को लक्सर क्षेत्र में ऊंचाई तक पहुंचा दिया था। उन्होंने बताया कि अब पार्टी में उन्हें घुटन सी महसूस होने लगी थी इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ी है। साथ ही उन्होंने बताया क्षेत्र के कई हजार लोग उनके समर्थक हैं जिन्होंने आज आम आदमी पार्टी छोड़ दी है।

वही दूसरी और उत्तराखंड में अपनी पार्टी को मजबूती देने के लिए अरविंद केजरीवाल के द्वारा हल्द्वानी में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था यहां पर भी उनके आयोजकों के द्वारा की गई इस तिरंगा रैली को सफल तो बना दिया गया लेकिन तिरंगा रैली के सफल बनने के बाद फिर से इस तिरंगा रैली को लेकर विवाद उठ पड़ा। फिर अब लक्सर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के टिकट के उम्मीदवार और उनके कई हजारों समर्थकों के द्वारा आम आदमी पार्टी के छोड़े जाने को लेकर यह कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी की कमजोरियों को उजागर करती है।