पंचायत चुनाव में हारे प्रत्याशी ने सदमे में की खुदकुशी…….. परिवार में मचा कोहराम……..

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

देवभूमि उत्तराखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई विचित्र तरह की घटनाएं हुई है, जिसके तहत कई लोग बेमौत मारे गए, वहीं कई लोग हार का दंश बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, ऐसा ही एक दुखद मामला जनपद पिथौरागढ़ के विण क्षेत्र से सामने आया है जहां विकासखंड के लेलू क्षेत्र पंचायत सीट से बीडीसी के उम्मीदवार ने रात को जहरीले पर्दाथ का सेवन कर लिया। गंभीर हाल में परिजन उनको लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान प्रत्याशी की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक 54 वर्षीय लक्ष्मण गिरी बीडीसी के लिए चुनाव मैदान में थे। 31 जुलाई को घोषित रिजल्ट में उनको हार का सामना करना पड़ा। पांच प्रत्याशियों में लक्ष्मण को सबसे कम 15 मत मिले थे। शुक्रवार देर शाम लक्ष्मण ने जहरीला पदार्थ खा लिया। रात करीब नौ बजे परिजन उनको लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉ. अब्दुल ने इलाजकिया लेकिन कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
लक्ष्मण वड्डा में चायनीज का होटल चलाते थे। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पहले भी लक्ष्मण ऐसा आत्मघाती कदम उठा चुके थे।
कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि मृतक पंचायत चुनाव का प्रत्याशी था। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है। जांच की जा रही है।

Ad