युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नहीं दे पाए सटीक जवाब, कही ये बात

ख़बर शेयर करें

देहरादून में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज को लेकर जिम्मेदारी के सवाल पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी सटीक जवाब न दे सके। उन्होंने इतना भर कहा कि इंतजार कीजिए, एक-दो दिन में जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान सुरेश जोशी ने युवाओं को लेकर सरकार की नीतियों को गिनाया। यह भी कहा कि सरकार युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस पर भी हमला करने से वह नहीं चूके। बोले -जो लोग इस मुद्दे को लेकर लाभ लेना चाहते हैं, उनकी मंशा पूरी होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार को लेकर अहम निर्णय ले रही है।

राज्य से युवाओं का पलायन न हो, इसके लिए सरकार ने विशेष रणनीति तय की है। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज के पीछे जो भी लोग दोषी हैं, उसकोu लेकर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। लाठीचार्ज के बाद ही इस मामले की जांच कमिश्नर कुमाऊं को सौंप दी गई थी।

जल्द ही उनकी रिपोर्ट आने के बाद जो भी अधिकारी , राजनीतिक दल के लोग या फिर उपद्रवी सामने आएंगे, उन पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इसके निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा सरकार है और युवाओं की सोच रखती है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल में हुए घोटाले भी पत्रकारों के समक्ष रखे। उनके साथ विधायक शिव अरोरा भी मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.