कांवड़ ले जा रहे शिवभक्त को बाइक सवार ने मारी टक्कर, गुस्साए कांवड़ियों ने किया NH जाम

Ad
ख़बर शेयर करें

कांवड़ ले जा रहे कांवड़िये को बाइक सवार ने मारी टक्कर, गुस्साए कांवड़ियों ने किया NH जाम

रुद्रपुर के पुलभट्टा क्षेत्र में कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिसके कारण कांवड़िया घायल हो गया. गुस्साए शिवभक्तों ने हाईवे जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

कांवड़ ले जा रहे शिवभक्त को बाइक सवार ने मारी टक्कर

घटना सोमवार की है. बता दें हरिद्वार से गंगाजल ले जा रहे कांवड़िये को सोमवार को उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर में कांवड़िया बुरी तरह से घायल हो गया. इसके साथ ही कांवड़ भी खंडित हो गया. आनन-फानन में घायल शिवभक्त को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. इसके साथ ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

काफी समझाने के बाद गंतव्य को रवाना हुए कांवड़िये

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही आरोपी बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद भी कांवड़ियों ने पुलिस की बात नहीं मानी और प्रशासन के अधिकारियों को बुलाने की मांग की. सूचना मिलने के बाद एसडीएम कौस्तुभ मिश्र मौके पर पहुंचे. काफी समझाने के बाद कांवड़िये अपने गंतव्य को रवाना हुए