पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जानिए कितने हज़ार की नगदी,चरस एवं स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार।यहां पर पुलिस को लेकर एक गांव में पहुंची नारकोटिक्स सेल गांव का नजारा देखकर हैरान रह गई। टीम ने यहां से गाड़ोवाली गांव में छापा मार कर नशे का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। उनके पास से 32 ग्राम स्मैक, आधा किलो चरस और 88 हजार की नकदी भी बरामद की है। जांच में खुलासा हुलासा हुआ है कि गांव से आसपास के इलाकों में लंबे समय से नशे का सामान सप्लाई किया जा रहा था।SSP डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नारकोटिक्स सेल प्रभारी मनोज कुमार मेनवाल ने नशे का धंधा करने वालों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल ने अपनी टीम और पथरी पुलिस के साथ मिलकर बुधवार रात गाड़ोवाली गांव में छापा मारा।कार्रवाई में दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Ad
Ad

उनसे स्मैक और चरस के साथ ही 88 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए दोनों गुलजार व अफजाल निवासी गाड़ोवाली पथरी बताए। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है।नारकोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल का कहना है कि आमजन को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि नशे के धंधेबाजों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम का हौसला बढ़ाया और अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।