बड़ी खबर-यहां 133 यात्री सवार विमान हुआ क्रेश

ख़बर शेयर करें

चीन से सामने आ रही एक बड़ी खबर के बाद हडकंप मच गया है। बताना चाहते हैं कि चीन में एक विमान क्रैश हो गया है। इस प्लेन में 133 यात्री सवार थे। हादसे में कितने लोग बचे हैं या कितनों की जान गई है इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। रिपोर्ट के अनुसार जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह महज 6.5 साल पुराना था। एयरलाइंस ने जून 2015 में इसे लिया था।

Ad
Ad

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीन का Boeing 737 कुनमिंग से गुआंगज़ौ जा रहा था। इस दौरान यह हादसे का शिकार हो गया। कहा यह भी जा रहा है कि ये प्लेन पहाड़ से टकराया है। हादसे के कारण पहाड़ी इलाके में आग लग गई है।

गौर हो कि सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ के अनुसार, विमान ‘चाइना ईर्स्टन 737′ टेंग काउंटी के वुझो शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। प्रसारक के अनुसार, हादसे में हताहत हुए लोगों के संबंध में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही बचाव कार्य टीम की तरफ से शुरू किया गया है।