खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के उत्तराखंड रास्ते नेपाल भागने की आशंका, पुलिस एक्टिव मोड़ में,तराई मे विछाया जाल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर एसकेटी डॉटकॉम

केंद्रीय गृहमंत्री amit साह को धमकी देने के बाद खालिस्तानी समर्थक को पाताल से भी ढूंढ निकालने के लिए सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई है. पंजाब में अमृतपाल के कई समर्थकों और गुरु को को पकड़कर जेलों में ठूंस दिया गया है. अब पुलिस किसी भी कीमत पर अमृतपाल को पकड़कर इस मामले का पटाक्षेप कर देना चाहती है. लेकिन अमृतपाल अभी केंद्रीय एजेंसियों और पुलिस पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है.

सूत्र बता रहे हैं कि वह पंजाब से फरार हो चुका है और उसके नेपाल में भागने की संभावना जताई जा रही है इसके लिए वह पंजाब के पड़ोसी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में भी लगातार दबिश दे रही है.

उत्तराखंड के रास्ते नेपाल में भाग जाने की संभावनाओं पर पुलिस अलर्ट हो गई है तथा खुफिया एजेंसियां उसकी ढूंढ खोज में लग गई है. माना यह जा रहा है वह भागकर उत्तराखंड के तराई हिस्से में आ गया है नेपाल भी भाग सकता है.


उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को इंटरनेट मीडिया पर चल रही गतिविधियों को चेक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी उधमसिंह नगर को चेकिंग व सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।


पंजाब में अजनाला थाने पर हमले के आरोपित खालिस्तान समर्थक एवं अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ा आपरेशन शुरू किया है। अमृतपाल सिंह के कई साथियों को गिरफ्तार कर जेलों में भेजा जा चुका है। इसी बीच अमृतपाल पंजाब से कहीं भाग गया। पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस विभाग की ओर से नेपाल बार्डर पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है।