500 के नोटों पर गांधी की जगह Anupam Kher की तस्वीर छाप कर करोड़ों की ठगी, अभिनेता खुद हैरान
गुजरात के अहमदाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर की बजाय अभिनेता अनुपम खेर(Anupam Kher) की तस्वीर छाप कर करोड़ों की ठगी की गई है। पुलिस ने फिलहाल 500 रुपए के हजारों नोट जब्त कर लिए है। इन नकली नोटों (Fake Currency) की कीमत एक करोड़ 60 लाख बताई जा रही है।
मुख्य बिंदु
500 के नोटों पर Anupam Kher की तस्वीर छाप कर करोड़ों की ठगीगुजरात के व्यापारी को ठगा
500 के नोटों पर Anupam Kher की तस्वीर छाप कर करोड़ों की ठगी
इन नकली नोटों में गांधी की जगह अनुपम खेर की फोटो छापी गई है। साथ ही नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ की बजाय ‘रिसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा है। सोशल मीडिया पर इन नकली नोटों की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो पर खुद कलाकार अनुपम खेर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर नोट की तस्वीर शेयर कर लिखा, “लो जी कर लो बात… पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फ़ोटो की जगह मेरी फ़ोटो???? कुछ भी हो सकता है!”
गुजरात के व्यापारी को ठगा
वायरल वीडियो में नोट पर रिसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा है। साथ ही SBI की जगह Start Bank of India का नाम छपा है। जिससे किसी को भी पता चल जाएगा कि ये नोट नकली है। खबरों की माने तो ये नोट एक सोने के व्यपारी के पास से जब्त किए हैं।
सर्राफा व्यापारी मेहुल ठक्कर ने बताया कि एक शख्स ने उसे करीब एक करोड़ 60 लाख रुपये कैश बैग में भरकर दिए। जब बैग खोला गया तो उसमें अनुपम खेर की तस्वीर वाले नोट थे। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें