मस्जिद विवाद को लेकर उत्तरकाशी में फिर बढ़ा तनाव, सांकेतिक धरने पर बैठे स्थानीय लोग
उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर सोमवार को होने वाली महापंचायत भले ही प्रशासन के आश्वासन के बाद टल गई हो. लेकिन कुछ स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए हैं. लोगों की मांग है कि शांति भंग के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है जल्द उन्हें रिहा किया जाए.
सांकेतिक धरने पर बैठे स्थानीय लोग
हिंदू संगठन के लोगों ने चार नवंबर को महापंचायत का ऐलान किया था. हालांकि रविवार को पुलिस के आश्वासन के बाद महापंचायत स्थगित कर दी थी. पुलिस ने आश्वासन दिया था कि अतिक्रमण सहित बाहर से आए लोगों का सत्यापन शुरू किया जाएगा. जिसके बाद हिंदू संगठन ने महापंचायत स्थगित करने का ऐलान किया था.
ये है मांगें
सोमवार सुबह हिंदू संगठन से जुड़े लोग हनुमान चौक पर सांकेतिक धरने पर बैठ गए हैं. धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि पुलिस ने शांति भंग के आरोप में जिन तीन युवकों को गिरफ्तार किया है जल्द उन्हें रिहा किया जाए. इसके साथ ही जनाक्रोश रैली में शामिल लोगों पर लाठीचार्ज का आदेश देने और लाठीचार्च करने वाले पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
24 अक्टूबर को निकाली थी जनाक्रोश रैली
बता दें उत्तरकाशी के मौजा बाड़ाहाट में स्थित एक मस्जिद को अवैध बताते हुए हिंदू संगठन के लोग इसे हटाने की मांग कर रहे थे. जिसे लेकर हिन्दू संगठन के लोगों ने 24 अक्टूबर को जनाक्रोश रैली निकाली. रैली के दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच पथराव हो गया. जिसमें आठ पुलिसकर्मी और 27 लोग घायल हुए थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें