#tenduya तेंदुए ने युवक को मार डाला, कंकाल बरामद

ख़बर शेयर करें

काकड़ीघाट क्षेत्र में 32 वर्षीय जीवन सिंह पुत्र पदम सिंह पिछले कुछ दिनों से लापता चल रहा था। तमाम खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा रहा था। शनिवार को क्षेत्र की महिलाएं मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल पहुंची थी। इसी बीच उन्हें रास्ते में एक मोबाइल और कुछ अन्य सामान के साथ खून के धब्बे दिखे। अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।

Ad
Ad

परिजनों ने की शिनाख्त

घटना की सूचना आसपास के गांवों तक भी पहुंची तो समीपवर्ती सड़का गांव के जीवन सिंह के पिछले कुछ दिनों से लापता होने से उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। जब लोग आसपास पड़े खून के धब्बों और किसी के घसीटने के निशान के जरिए नजदीकी गधेरे में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। वहां जीवन सिंह का क्षत-विक्षत कंकाल मिला। आदमखोर पूरा मांस खाने के साथ ही कई हड्डियां भी चबा गया था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है।

तेंदुए के हमले में मारे जाने की आशंका

सूचना के बाद राजस्व और वन विभाग की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई थी। टीम ने कंकाल कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अधिकारियों ने आशंका जताई कि संभवत: गुलदार के हमले में युवक की मौत हुई होगी। रेंजर मोहन राम आर्या ने कहा कि किस वन्यजीव के हमले में युवक की मौत हुई है, इसकी तस्दीक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। रविवार यानी आज पोस्टमार्टम होगा।