10 हजार का ईनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार, A.T.M बदलकर ठगी को ऐसे देता था अंजाम

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

SSP पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में पौड़ी पुलिस ने 10 हजार के ईनामी बदमाश को सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी A.T.M बदलकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था।


पौड़ी पुलिस ने 10 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी A.T.M बदलकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी के खिलाफ बबीता देवराड़ी पुत्री बंसीधर देवराड़ी निवासी न्यू कमलेश्वर मार्ग श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने मुकदमा दर्ज करवाया था।


जिसमें उन्होंने कहा था कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनका एटीएम कार्ड बदल कर वादनी के खाते से 37 हजार रुपये निकाल कर धोखाधड़ी की है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।


धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के SSP ने दिए आदेश
SSP पौड़ी ने धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। जिसके बाद दस हजार के फरार ईनामी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई।
जिसके क्रम में श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री श्याम दत्त नौटियाल पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर के पर्यवेक्षण, श्री रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।


कई अन्य राज्यों में भी दे चुका था ठगी को अंजाम
पुलिस के मुताबिक आरोपी सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं ब्लकि हरियाणा समेत देश के कई अन्य राज्यों में भी ठगी को अंजाम दे चुका है। जिेसके चलते उस पर दस हजार का इनाम रखा गया था। आरोपी हरियाणा का रहने वाला है।


आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जनपद पुलिस द्वारा सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई। लगातार कोशिशों के बाद उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।