राज्य के कई सैनिकों ने दिया है बलिदान: जोशी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज हरिद्वार पहुंचकर देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति हरिद्वार के 9वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मंत्री ने कहा की देश की सीमा पर शहीद होने वाले हर जवान के एक परिजन को नौकरी दी जाएगी।

Ad
Ad


कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम के दौरान कहा की मोदी सरकार और पुष्कर सिंह धामी की सरकार पूर्व सैनिकों के लिए अच्छा कार्य कर रही है। उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। देश की सेना में 75% सैनिक हमारे छोटे से राज्य से जाते हैं। देश की सुरक्षा करने वाला हर पांचवा सैनिक हमारे राज्य से होता है। कई सैनिक हमारे शहीद भी हुए हैं।


सुविधाओं का रखा जा रहा ध्यान
सरकार ने फैसला लिया है कि देश की सीमा पर शहीद होने वाले जवान के एक परिजन को नौकरी दी जाएगी। अभी तक 23 लोगों को हमारी सरकार द्वारा नौकरी दी जा चुकी है। इसके साथ ही सैनिकों और उनके परिवार को मिलने वाली सुविधाओं का भी हमारे द्वारा ध्यान रखा जा रहा है।