Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित बने कप्तान, सिराज हुए बाहर

Ad
ख़बर शेयर करें
champions trophy india squad 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है। रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों के नामों (Champions Trophy India Squad 2025) की घोषणा की। बता दें कि टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए है।

एक बार फिर से रोहित शर्मा टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। तो वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है। तो वहीं उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। वनडे टीम में अर्शदीप की वापसी हुई है। तो वहीं केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों विकेटकीपर को टीम में शामिल किया गया है। टीम का फॉर्मेंशन 7-4-4 रखा गया है। जिसका मतलब है कि सात बल्लेबाज, चार ऑलराउंडर और चार गेंदबाज को टीम में जगह मिली है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित (Champions Trophy India Squad 2025)

Champions Trophy 2025 में जहां शुभमन गिल कप्तना रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे। तो वहीं तीसरे नंबर पर य़शस्वी जायसवाल को खिलाया जा सकता है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और केएल राहुल मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे। विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत नजर आएंगे।

ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर टीम का हिस्सा होंगे। इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव टीम में शामिल है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, करुण नायर को जगह नहीं मिली है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम (Champions Trophy 2025 India Squad )

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-ए टीम लिस्ट

  • बांग्लादेश
  • भारत
  • न्यूजीलैंड
  • पाकिस्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप-बी टीम लिस्ट

  • अफगानिस्तान
  • ऑस्ट्रेलिया
  • इंग्लैंड
  • दक्षिण अफ्रीका

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शेड्यूल

  1. 20 फरवरी: भारत V/S बांग्लादेश, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
  2. 23 फरवरी: भारत V/S पाकिस्तान, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
  3. 02 मार्च: भारत V/S न्यूजीलैंड, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम