नेत्रहीनो एवं अर्थविहीनो को कला के पँख लगाने के प्रयास मे टीम भावेश( देखें वीडियो)@teamevent guru

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

हल्द्वानी मे कला को पँख लगाने के लिए भावेश नेगी की टीम इंटर स्कूल टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है इस प्रतियोगिता में उन प्रतिभाओं को आगे आने का मौका दिया जाएगा जो नेत्रहीन है और अर्थ विहीन हैं.

टीम भावेश नेगी

यह प्रतियोगिता आगामी 8 जनवरी को इंस्पेरेशन स्कूल में आयोजित की जा रही है. भावेश नेगी जो कि इस इवेंट की ऑर्गेनाइजर है ने बताया कि वह कई प्रतिभाओं को मंच दिला चुके हैं

. जो साधन संपन्न नहीं है और सरकारी स्कूलों से अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इसके अलावा दृष्टिहीन बच्चों को उनकी प्रतिभा निखारने के लिए भी मौका दिया जा रहा है.

यह बच्चे साधन संपन्न स्कूलों के बच्चों के साथ प्रतियोगिता मे भागीदारी करेंगे . उन्होंने बताया कि अर्थ विहीन और नेत्र विहीन बच्चे प्रतिभाशाली बच्चों को अपनी कला के माध्यम से टक्कर देंगे इस मौक़े पर भावेश नेगी के अलावा पार्षद प्रत्याशी मयंक नेगी,दीपिका थापा, अस्मि अली, साहिब मेराज,

हेमलता, गौरव, आहिल, दीपक नेगी, निर्मल, तनुश्री, तनुज समेत कई लोग मौजूद रहे.

अन्य महत्व पूर्ण जानकारी इस प्रकार से है

इवेंट डायरेक्टर- भावेश नेगी
एसोसिएट पार्टनर- द इवेंट गुरु,
स्पॉन्सर पार्टनर- रॉयल कंम्प्यूटर्स, रिंकू बावर्ची, समर डिलक्स, एवन इंडस्ट्रीज, गौरया ब्रेकर्स, अनंत विलास, MJ STUDIO, Reformation Transformation ,Heer
मीडिया पार्टनर- सच की तोप डिजिटल,प्रभात भारत, JJN न्यूज, NEWSKUT
हॉस्पिटैलिटी पार्टनर्स – अमरदीप होटल
टीम मेंबर- दीपिका थापा, अस्मि अली, साहिब मेराज, मयंक, हेमलता, गौरव, आहिल, दीपक नेगी, निर्मल, तनुश्री, तनुज
वेन्यू – इंस्पिरेशन स्कूल, हल्द्वानी