लक्ष्य इंटरनेशनल के हृदयांश ने साइंस ओलंपियाड में मचाई धूम
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र अभियान स्नेह छठवीं एस ओ एस साइंस ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है उनकी इस कामयाबी पर स्कूल के डायरेक्टर मोहित शर्मा और प्रधानाचार्य विभा शर्मा उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लक्ष इंटरनेशनल स्कूल के क्लास 1के छात्र हृदयांश शर्मा ने एस.ओ.एफ साइंस ओलंपियाड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया । हृदयांश की इस सफलता के लिए शनिवार को प्रार्थना सभा में विद्यालय के निर्देशक महोदय श्री मोहित शर्मा और प्रधानाचार्या श्रीमती विभा शर्मा ज ने पुरस्कार के रुप में एस.ओ .एफ़ की तरफ़ से दिये गये 1000रुपए की नगद धनराशि तथा गोल्ड मेडल पहनाकर बधाई दी ।
इस सफलता को स्कूल परिवार और छात्रों की सकारात्मक मनोवृति का परिणाम बताया ।उन्होंने कहा की पॉजिटिव सोच नई क्रांति को जन्म देती है और इसी नए विचार से नई योजनाएं फलीभूत होती है।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं मंजू भाकुनी, नीलम मेहरा ,दीक्षा पाठक, डॉरश्मि गोयल, पूजा ,गीता जोशी, मंजुला, इंदु, अलका मटेला, शोभा दानू, सीमा पांडे, पूनम नेगी, प्रसन्ना तिवारी, ज्योति रानी, प्रभा राना, विकास चौहान आदि मौजूद थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें