एक साथ ली दो जानें!, बहाने से बंद कराईं आंखें, फिर 20 से अधिक वार कर गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट




यूपी के मेरठ (Meerut) के गंगानगर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपका भी दिल दहल जाएगा। यहां शनिवार सुबह एक आदमी ने अपनी पत्नी का चाकू और ब्लेड से वार कर मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात तो ये है कि उसकी पत्नी सात महीने की गर्भवती भी थी। हत्यारे ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद ही पुलिस को इसकी जानकारी दी। तब तक वो वहीं पुलिस का इंतजार करता रहा।
पति ने गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट
दरअसल ये पूरा मामला गंगानगर के अम्हेड़ा गांव का है। जहां पर इसी गांव में भावनपुर निवासी रविशंकर ने अपनी 26 साल की पत्नी सपना की चाकू से गोदकर और ब्लेड से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी गर्भवती पत्नी को गले में लॉकेट पहनाने के बहाने आंखें बंद करने को कहा। जिसके बाद उसका गला रेत दिया। उससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने पत्नी के ताबड़तोड़ 20 से अधिक बार वार किया।

गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत!
इस हादसे में मां के साथ गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। आरोपी ने इस कत्ल की सूचना खुद पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस आरोपी को थाने ले गई। बता दें कि इसी साल जनवरी में सपना की शादी हुई थी।
लॉकेट पहनाने के बहाने से बंद कराईं आंखें
पुलिस ने बताया कि सपना ससुराल से पांच दिन पहले अपनी बहन के घर आई थी। पत्नी पर शक होने की वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में पति रविशंकर ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को कहा कि तुम्हारे लिए लॉकेट लाया हूं अपनी आंखें बंद करो। तुम्हें अपने हाथों से पहनाऊंगा। पति की बात को सच मान बैठी सपना ने आंखें बंद कर दी। जिसके बाद रविशंकर ने उसका गला रेत दिया। परिवार वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
बहन के पास रहती थी सपना
अम्हेड़ा निवासी मुन्ना ने बताया कि 20 साल पहले उसकी शादी ममता से हुई थी। ममता सपना की बड़ी बहन है। शादी के बाद सास ससुर (सपना के मां-बाप) की मौत होने के बाद ममता छोटी बहन सपना को पांच साल की उम्र में अपने पास ले आई थी। मुन्ना और ममता ने ही सपना को पढ़ाया-लिखाया। इसी साल 23 जनवरी को शादी हुई। रविशंकर गांव में ही किराने की दुकान चलाता था

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें