निलंबित आईएफएस किशन चंद पर विजलेंस करेगी यह कार्यवाही तैयारी शुरू

ख़बर शेयर करें

नैनीताल एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

आई एफ एस और विवादित अधिकारी किशनचंद पर अब शासन की नजर टेढ़ी होने वाली है विभागीय जांच में सभी आरोप सही पाए जाने के बाद निलंबित हो चुके आए फेस किशनचंद लिए आने वाले दिन काफी परेशानी वाले हो सकते हैं.

अगर किशनचंद शीघ्र अपनी गिरफ्तारी नहीं देते हैं तो निश्चित रूप से उनके घर की कुर्की के लिए विजिलेंस इजाजत मांग सकती है.किशन चंद पर कालागढ़ रेंज में तैनाती के दौरान मोरघट्टी व पाखरो में अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराने के साथ हरे पेड़ों के कटान और सरकारी धन के दुरुपयोग और फर्जी बिल बनाकर ठेकेदारों को भुगतान करने का आरोप लगा था।


विभागीय जांच में सभी आरोप सही पाए गए।इसके बाद किशन चंद्र को निलंबित कर दिया गया था। विजिलेंस की टीम ने नैनीताल और दिल्ली में छापेमारी करने के साथ ही हरिद्वार में भी घेराबंदी तेज कर दी है।

फिलहाल किशनचंद के घर और कलियर-सोहलपुर मार्ग पर स्थित बृज इंटरनेशनल स्कूल पर भी ताला लटका हुआ है। विजिलेंस के एक अधिकारी ने बताया कि किशनचंद की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।