प्री बजट स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन में सीएम तथा वित्त मंत्री के सामने रखे सुझाव
नैनिताल एसकेटी डॉट कॉम
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के संयोजन में आयोजित प्री बजट फ्री कंसल्टेशन के तहत विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपने विचार रखे ताकि इन विचारों को आगामी बजट में समाहित किया जा सके जिससे एक संपूर्ण बजट बन सके जिसमें सभी लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया जा सके। नैनीताल क्लब में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष सभी उपस्थित नगर निगमों के मेयर व्यापार संगठन के लोग होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी टूर एसोसिएशन सिडकुल एसोसिएशन तथा सीए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। विभिन्न स्थानों से आए नगर निगम के मेयर ने राज्य व केंद्र वित्त आयोग के बजट से 50 से 100 करोड़ से अधिक का अनुदान दिए जाने की मांग की। जिला पंचायत अध्यक्ष तूने भी केंद्र सरकार राज्य सरकार से अनुदान बनाए जाने की मांग की। वही ग्रामीण प्रतिनिधियों ने जंगली जानवरों से खेती को हो रहे नुकसान के बारे में ध्यान आकर्षित किया होटल एसोसिएशन तथा टूर एसोसिएशन की ओर से पूर्णा काल के बाद की स्थिति का वर्णन करते हुए उन्हें रियायत देने की बात कही। कार्यक्रम के संयोजक वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि कुमाऊं में इस तरह से बजट से पहले लोगों की राय लेने के बाद बजट को समुचित तरीके से तैयार किया जाएगा इसी तरह से गढ़वाल मंडल में देहरादून में भी इस तरह का एक कंसल्टेशन का आयोजन किया जाएगा जहां इसी तरह से विचार लिए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए बजट को तैयार किया जाएगा जिसमें सभी वर्गों के लोगों के विकास के लिए खाका तैयार किया जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या ने नैनीताल के पर्यटन को देखते हुए यहां की दिक्कतों को प्राथमिकता से हल किए जाने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि हर वर्ष यहां पर पर्यटक इसके लिए शहरी विभाग से अलग से धनराशि आवंटित की जाए ताकि मूलभूत सुविधाओं को खड़ा करने में किसी भी तरह से दिक्कत ना हो हर वर्ष टूरिस्ट सीजन के समय स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल बेला तो लिया जिला पंचायत अध्यक्ष चंपावत ज्योति राय मेयर डॉक्टर जोगिंदर सिंह रौतेला निदेशक शहरी विकास ललित मोहन रयाल, वित्त आर मीनाक्षी सुंदरम पंचायती राज निवेशक बंशीधर तिवारी कमिश्नर दीपक रावत जिला अधिकारी धीराज गर्बियाल काशीपुर की मेयर उषा चौधरी जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट समेत जिले स्तर के कई पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें