अचानक बीचोबीच बन गया ‘पाताललोक!, कुछ ही सैकेंड में भूमि में समा गया पुलिस स्टेशन, गाड़ियां…Video Viral





ai generated
Thailand थाईलैंड से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकार आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। राजधानी बैंकॉक में बिजी सड़क कुछ ही सैंकेड्स में जमीन पर समा गई। रोड के बीचों-बीच एक 50 मीटर का गहरा गड्डा हो गया। मानो पाताललोक बना गया है। इस बड़े से सिंकहोल के चलते बैंकॉक के वजीरा अस्पताल के आसपास के इलाकों को खाली करवाना पड़ा। पूरी तरह से ट्रैफिक को बंद कर दिया गया। इस सिंकहोल में कुछ गाड़िया, बिजली के पोल भूमि में समा गए।

Thailand में अचानक बीचोबीच बन गया ‘पाताललोक!
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना बुधवार तड़के की है। बैंकॉक के एक अस्पताल के सामने 50 मीटर गहरा सिंकहोल खुल गया। इसमें देखते ही देखते कारें और बिजली के खंभे समा गए। अस्पताल की इमारत, पुलिस स्टेशन को नुकसान पहुंचा है। साथ ही लोगों को और इन इमारतों के आस-पास लोगों को बाहर निकलने का आदेश दिया गया है।
video- https://youtu.be/bx4AXTcELjc?si=d_lo84ryVkddELO4
कुछ ही सैकेंड में भूमि में समा गई गाड़ियां…Video Viral
इस हादसे की वजह पास में ही बन रहे अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन को बताया जा रहा है। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। आप भी देखिए वीडियो
सुपर टाइफून देश में देने वाला है दस्तक
सोशल मीडिया पर मौजूद इस घटना की वीडियोज में देखा जा सकता है कि गड्ढे से कुछ ही मीटर की दूरी पर कारें पीछे की तरफ जा रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये गड्डा फुटपाथ तक को निगल गया। जिससे जमीन के नीचे एक गहरी खाई जैसे हालात बन गए। बताते चलें कि बैंककॉक में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना है। सुपर टाइफून देश में दस्तक देने वाला है। इन सब के बीच ये सिंकहोल और भी ज्यादा मुसिबत खड़ी कर सकता है।
गवर्नर ने बताई हादसे की वजह
बैंकॉक के गवर्नर चाडचार्ट सिट्टीपंट ने बताया कि इस हादसे में किसी कि भी जान-मान की हानी नहीं हुई है। हालांकि वाहनों को नुकसान हुआ है। हादसा अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन के निर्माण की वजह से हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें