हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में फिर आया रैंगिग मामला, ह़ॉस्टल और कोर्स से होंगे बाहर छात्र

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर रैंगिग मामले को लेकर सुखिर्यों में आ गया है । इस बार यह रैंगिंग का मामला मैस में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ हुआ है । इसमें सीनियर छात्रों ने मैस में जूनियर छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया है। सूचना मिलने पर कॉलेज प्रबंधन की टीम पहुंची। सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें घटना की पुष्टि होती दिख रही है। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई। इसमें जूनियर और सीनियर छात्रों के पक्ष को सुना गया। अब सीनियर छात्रों को हॉस्टल और कोर्स से बाहर करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा आर्थिक जुर्माना भी लगाया जाएगा।

Ad
Ad


मेडिकल कालेज में पिछले साल भी रैगिंग का ताजा मामला आया था । इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, इसमें बाल कटे हुए जूनियर छात्र एक लाइन में चलते हुए दिख रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज में खलबली मच गई थी। इस मामले की जांच कुमाऊं कमिश्नर ने भी की थी। संबंधित मामले में 120 छात्रों पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया गया था। फिर दिसंबर में वीडियो कॉल के माध्यम से एक जूनियर छात्र के साथ रैगिंग की बात सामने आयी थी। इसमें चालीस से अधिक सीनियर छात्रों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया था। अब यह मामला सामने आया है। पिछली दो घटनाओं में उस बैच के छात्र शामिल हैं, जिनके साथ पिछले साल मार्च में रैगिंग हुई थी ।


सीनियर छात्र को निकाला जाएगा हॉस्टल से
एक सीनियर छात्र को छह माह के लिए हास्टल और कोर्स से बाहर करने क फैसला एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में लिया गया है। दो अन्य छात्रों को छह महीने हास्टल और एक महीने कोर्स से बाहर करने का फैसला किया गया है। तीनों सीनियर छात्रों पर 25-25 हजार का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है।