VIDEO-ठेके बंद कर दो, मैं गाना छोड़ दूंगा’, Diljit Dosanjh ने तेलंगाना सरकार के नोटिस पर कसा तंज,देखे video

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) काफी समय से सुर्खियां बटोर रहे है। वो अपने दिलुमिनाटी टूर को लेकर खबरों में बने हुए है। अमेरिका, लंदन आदि के बाद अब इंडिया की अलग-अलग जगहों पर उनका कॉन्सर्ट (Diljit Dosanjh Concert) चल रहा है। हाल ही में उनके हैदराबाद शो को लेकर तेलंगाना (Telangana) सरकार ने उन्हें कुछ चीजों में बदलाव करने के लिए नोटिस भेजा था। जिसपर सिंगर ने भी तगड़ा जवाब दिया। चलिए जानते है कि पूरा मामला है आखिर है क्या?


गुजराज में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट (Diljit Dosanjh Concert) हुआ। कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर ने तेलंगाना सरकार के द्वारा जारी किए गए नोटिस के बारे में अपना बयान जारी किया। दरअसल तेलंगाना में उनके शो से पहले उन्हें सरकार की तरफ से एक नोटिस मिला था। नोटिस में ड्रग्स, शराब, वॉयलेंस आदि पर बने गाने ना गाने की बात कही थी। साथ ही बच्चों को स्टेज पर ना बुलाने के लिए भी कहा था।

Diljit Dosanjh ने तेलंगाना सरकार के नोटिस पर कसा तंज
सिंगर ने अपने गुजराज कॉन्सर्ट के दौरान फैंस को कहा कि ‘वो खुश है कि आज उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला। साथ ही उससे ज्यादा खुश वो इस बात से है कि आज भी वो कोई शराब वाला गाना नहीं गाएंगे। गुजराज ड्राई स्टेट है इसलिए वो शराब पर बने गाने नहीं गाएंगे।’ सिंगर आगे कहते है कि ‘शराब पर कई सारे गाने बने है जिसमें से उन्होंने दो-चार ही ऐसे गाने बनाए है जिसमें शराब का जिक्र हो। अब वो ये गाना नहीं गाएंगे। उनके लिए ये कोई मुश्किल काम नहीं है। वो खुद ना तो शराब पीते है औऱ ना ही उसका एडवर्टाइजमेंट करते है।’

सभी राज्यों को ड्राई स्टेट कर दो घोषित
तेलंगाना सरकार के नोटिस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि एक मूवमेंट शुरु करते है। अगर देश की सभी स्टेट अपने आप को ड्राई स्टेट घोषित कर देती है तो उसके अगले दिन से ही वो शराब वाले गाने नहीं गाएंगे। इससे बहुत बड़ा रेवेन्यू जनरेट होता है, कोरोना में सब बंद था केवल शराब के ठेके के सिवा। यूथ को आप बेवकूफ नहीं बना सकते। इसके अलावा सिंगर ने उस दिन भी ड्राई डे घोषित करने का ऑफर दिया जब उनके कॉनसर्ट हो। अगर ऐसा होता है तो वो कभी भी शराब के गाने नहीं गाएंगे