Stock Market: कल के भूचाल के बाद शेयर बाजार में आज आया उछाल, मकर संक्रांति पर इन 10 शेयरों में दिखी जोरदार तेजी
मकर संक्रांति के दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में उछाल देखने को मिला। बीते दिन के भूचाल के बाद शेयर बाजार में गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा है। कारोबादी दिन सोमवार को बाजार में जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली।
जिसके बाद आज यानी मंगलवार को दोनों इंडेक्स ग्रीन जोन में ओपन हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में करीब 450 अंक उछला। तो वहीं शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 125 अंक तक उछलकर कारोबार करता नजर आया।
मार्केट ओपन होते ही लगा दी छलांग (Stock Market Sensex Nifty Rise)
Makar Sankranti के मौके पर शेयर बाजार (Share Market) में बहार आई। कल मार्केट में भूचाल आ रखा था।
बीएसई का सेंसेक्स बीते दिन 76,330.01 पर बंद हुआ था। जिसके बाद ये 76,335.75 की मामूली तेजी पर ओपन हुआ। हालांकि कुछ ही मिनटों बाद ये 450 अंक के आस-पास उछला और 76,779.49 पर कारोबार करता नजर आया। एनएसई का निफ्टी-50 भी 23,165.90 पर खुला। जिसके बाद इसने भी 133.90 अंकों की लंबी छलांग लगाकर 23,227.20 पर कारोबार करता दिखा।
इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी
सेंसेक्स-निफ्टी के इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। BSE की लार्जकैप कंपनियों में तेजी देखने को मिली। Zomato (3.32%), NTPC (3.27%), IndusInd Bank (3.27%), Adani Ports (2.88%) और TATA Motors (3.07%) की तेजी से कारोबार कर रहा।
मिडकैप कैटेगरी में Biocon Share 4.14%, Suzlon Share 3.25% और Yes Bank Share 3.24% की तेजी आई। तो वहीं स्मॉलकैप की बात करें तो TD Power System Share (8.07%) भागा, इसके अलावा Timex Share में 3.44% से तेजी से कारोबार कर रहा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें