उत्तराखंड के इस मंत्री की हत्या की साजिश का एसटीएफ ने किया खुलासा
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या कराने की साजिश का एसआईटी ने खुलासा किया है। बता दे कि उधम सिंह नगर के गेहूं चोरी के आरोपी हीरा सिंह ने ही सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रची थी । पुलिस उसे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं अब एसआईटी की जांच में भी हीरा सिंह ही आरोपी साबित हुआ है। किसी बड़े गैंग का नाम सामने नहीं आया है।
सतपाल के साथ मिलकर हीरा ने साजिश रची
पुलिस ने बताया की हीरा सिंह पहले गेंहूं चोरी के मामले में जेल गया था। जेल जाने के लिए वो कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जिम्मेदार मानता था। इस दौरान उसकी मुलाकात जेल में एनडीपीएम के मुकदमे में बंद सतपाल से हुई और हीरा ने सतपाल के साथ मिलकर मंत्री सौरभ बहुगुणा को मारने की साजिश रची।
हत्या की साजिश में केवल हीरा आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी हीरा ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को मारने के लिए 5.70 लाख रूपये एडवांस दिए। पुलिस ने हीरा सिंह से 2.70 लाख बरामद भी किए थे । वहीं इस मामले में तत्कालीन एएसपी एसटीएफ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। जिसके बाद चली कई महिनों की जांच में अब एसटीएफ ने शासन को अपनी रिर्पोट सौंप दी है। इस पूरे मामले में एसटीएफ ने हीरा सिंह को ही आरोपी साबित किया है। उसने ही हत्या के लिए सुपारी दी थी। वहीं ये भी जानकारी सामने आई है कि सड़क हादसे में मंत्री की मौत हो कुछ इस तरह की हीरा सिंह साजिश रच रहा था। ताकि ये हादसा लगे हत्या नहीं।
क्या है पूरा मामला
बता दे कि अक्टूबर में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को मारने की साजिश का मामला सामने आया था। इस मामले में विधायक प्रतिनिधि उमा शंकर की शिकायत पर सितारगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं उमा शंकर ने ये भी बताया कि जेल में कुछ लोग मंत्री की हत्या की साजिश रच रहे थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। उधर देहरादून में भी मंत्री के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं पुलिस ने भी तेजी के साथ खुलासा करते हुए हीरा सिंह और सुपारी लेने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर दिया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें