इस गांव में डायरिया का कहर, पांच साल की बच्ची की मौत, चपेट में आए कई परिवार

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद के काफलीगैर तहसील के सिया गांव में पांच वर्षीय बच्ची की डायरिया से मौत हो गई। जबकि परिवार के सात लोगों को स्वस्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

Ad
Ad


सिया गांव में रह रहे हरीश चंद्र सिंह की बेटी निकिता (5) की डायरिया से मौत हो गई। बच्ची की मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ। गांव में डायरिया का कहर इस तरह छाया हुआ है कि गांव के 16 लोग उल्टी दस्त की चपेट में है। जिनका उपचार गांव में ही चल रहा है।

स्त्रोत के पानी को माना जा रहा बीमारी का कारण
बीमारी का कारण स्त्रोत के पानी को माना जा रहा है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्त्रोत के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए जल संसथान को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार सीएमएस डॉ वीके टम्टा ने बताया कि जिला अस्पताल में भवान सिंह (70), राजेंद्र सिंह (63), दीना देवी (38), इंद्रा देवी (30), प्रिया (13), गीतांजलि (3), हरीश सिंह, नेहा रावत (12) का इलाज चल रहा है।