एसटीएफ ने यूकेएसएससी के मामले में 25 हजार का इनामी इस अपराधी को दबोचा हुई 44 वीं गिरफ्तारी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

यूके ट्रिपलएससी स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा 2020 21 में पेपर लीक की मामले में वांछित चल रहे 25,000 रुपए के इनामी अपराधी को एसटीएएफ ने दबोच लिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देशन में यूकेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020-21 पेपर लीक मामले की विवेचनायें एसटीएफ द्वारा सम्पादित की जा रहीं है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ द्वारा सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की टीमों को कड़े निर्देश जारी किये गये,

इसके कम में एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार पंत के नेतृत्व में नकल कराने के मामले में जनपद लखनऊ उ0प्र0 से 25,000/- रू० के पुरूस्कार घोषित ईनामी अपराधी रूपेन्द्र कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार पेपर होने से पूर्व अभियुक्त रूपेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त सादिक मूसा को आर0एम0एस साल्यूशन के कर्मचारी कसान से मिलाया गया एंव कसान से लीक आउट पेपर लेकर सादिक मूसा को दिया गया, जिसके एवज में रूपेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा 1करोड़ 05लाख रू0 की धनराशि प्राप्त की गयी।

यूकेएसएससी मामले में विवेचना कर रही एसटीएफ द्वारा आज पेपर लीक कराने के मामले में पूर्व में गिरप्तार किये जा चुके अभियुक्त सादिक मूसा के साथ महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रूपेन्द्र कुमार जायसवाल पुत्र खुशीराम जायसवाल की गिरफ्तारी की गयी है। अभी तक इस मामले में एसटीएफ द्वारा 44 वीं गिरप्तारी की गयी है।

एसटीएफ द्वारा पेपर लीक मामले सभी अभियुक्तों की आगे की कड़ियों की लगातार तलाश जारी रखी हुई हैं, अभियुक्त रूपेन्द्र कुमार जायसवाल ने आर०एम०एस साल्यूशन कम्पनी के कर्मचारी से पेपर प्राप्त कर अभियुक्त सादिक मूसा को लीक आउट पेपर दिया गया था, उसी पेपर से अभ्यर्थियों को नकल करायी गयी है, उनका चिन्हीकरण लगातार किया जा रहा है।