रिजॉर्ट संचालकों द्वारा अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, डीएम ने शुरू की यह कार्यवाही

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

रामनगर एसकेटी डॉट कॉम

रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों में रिजॉर्ट संचालकों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण कर जिलाधिकारी ने पेच कसने का निर्णय लिया है। बार बार शिकायतें मिलने के बाद जिला प्रशासन अब सख्त होता जा रहा है जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बियाल ने प्रशासन की ओर से 2 टीम बनाई है जोकि इन रिजॉर्ट की जांच कर अपनी रिपोर्ट्स डीएम को देँगे।

पहली जांच टीम मे उप जिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार कालाढूंगी, सर्वे नायब तहसीलदार हल्द्वानी, उप जिलाधिकारी रामनगर द्वारा एक नामित कानूनगो,दो लेखपाल नियुक्त किए गए हैं जिनके द्वारा रामनगर क्षेत्र, ढिकुली, क्यारी एव छोरी की जांच की जाएगी।


दूसरी जांच टीम में उप जिलाधिकारी कालाढूंगी, तहसीलदार रामनगर, सर्वे नायब तहसीलदार रामनगर, उप जिलाधिकारी कालाढूंगी द्वारा नामित एक कानूनगो एवं दो लेखपालों को नियुक्त किए गये हैं जिनके द्वारा सावल्दे, कानिया एव ढेला की जांच की जाएगी।


उन्होंने बताया कि उक्त समिति दिये गए कार्यक्षेत्रानुसार समस्त रिजॉर्ट्स एव होटलों निर्मित /निर्माणाधीन का निरीक्षण करते हुए रिजॉर्ट्स एवं होटलों की निजी भूमि एवंम,यदि सरकारी भूमि पर उनके द्वारा कब्जा किया गया है, के संबंध में स्पष्ट आख्या एवं जिन रिजॉर्ट्स एव होटलों के द्वारा सरकारी भूमि में कब्जा किया गया है, के विरुद्ध अग्रेतेर कार्यवाही की संस्तुति जिला कार्यालय को 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए।


उन्होंने समिति को यह भी निर्देश दिए हैं कि उपरोक्त क्षेत्रांतर्गत मे प्रत्येक रिजॉर्टस होटल निर्मित निर्माणाधीन का निरीक्षण भली-भांति करे ताकि कोई भी अवशेष ना रहे।