स्टेशन मास्टर ने फोन पर पत्नी को कहा ‘OK’, रेलवे को हो गया 3 करोड़ का नुकसान, नौकरी भी गई
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक पति-पत्नी के झगड़े का खामियाजा रेलवे को भुगतना पड़ा। पति-पत्नी के झगड़े में ट्रेन बंद रूट पर चली गई और इससे रेलवे को 3 करोड़ का नुकसान हो गया। इस नुकसान के बाद पति की नौकरी भी चली गई।
दरअसल, एक स्टेशन मास्टर का ड्यूटी के दौरान उनकी पत्नी से झगड़ा हो गया। स्टेशन मास्टर जब ड्यूटी पर था, तभी फोन पर उसकी बीवी ने झगड़ना शुरु कर दिया। एक हाथ में मोबाइल और दूसरे हाथ में ऑफिस का फोन जो उसके हाथ में था। दोनों तरफ बात चल रही थी। स्टेशन मास्टर से पत्नी ने कहा घर आ जाओ फिर बात करूंगी, जवाब में पति ने ओके कहा।
रेलवे को हुआ 3 करोड़ का नुकसान
लेकिन यह ओके दूसरे स्टेशन मास्टर ने सुन लिया। उसे लगा कि उसे ओके कहा गया है और उसने ट्रेन को सिग्नल देकर रवाना कर दिया। जिस वजह से ट्रेन प्रतिबंधित रूट पर चली गई और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। रेलवे को इसके चलते 3 करोड़ का नुकसान हो गया और रेलवे मास्टर को नौकरी से भी निकाल दिया गया। और अब पति ने हाईकोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है।
क्यों है दोनों के बीच विवाद?
दरअसल, विशाखापत्तनम के रहने वाले स्टेशन मास्टर की शादी भिलाई की रहने वाली युवती से 2011 में हुई थी। पति का आरोप है कि शादी के बाद ही युवती ने उसे बताया कि वो किसी और से प्यार करती है और उसे भूल नहीं सकती। जिसके बाद वो पति के सामने ही अपने प्रेमी से बात किया करती थी। वहीं एक दिन ड्यूटी के दौरान उसकी पत्नी के कारण उसकी नौकरी भी चली गई। जिसके कारण पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पति ने विशाखापत्तनम फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई। उधर, पत्नी ने भी दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया। हालांकि कोर्ट में दहेज का केस साबित नहीं हो पाया और हाईकोर्ट ने पति के तलाक को मंजूर कर लिया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें