राज्य में जल्द लागू होगा फीस एक्ट, अभिभावकों को मिलेगी राहत- शिक्षा मंत्री

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राज्य में कोरोनावायरस के दौर में जिस प्रकार से स्कूलों के द्वारा अभिभावकों से मनमानी फीस के मामले सामने आए जिसको लेकर शिक्षा विभाग अभिभावकों को एक बड़ी राहत देने जानकारी के अनुसार बता दें कि हो जल्दी फीस एक्ट लागू किया जाने वाला है जिससे अभिभावकों को काफी बड़ी राहत मिलने वाली है चंपावत दौरे पर पहुंचे जिला प्रभारी और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने योजना पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में फीस एक्ट जल्द लागू किया जाएगा। इसके लिए रिटायर जज की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों की तरफ से लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इन शिकायतों के निस्तारण के लिए विभाग गंभीर है। फीस के नाम पर होने वाली लूट को रोकने के लिए राज्य में फीस एक्ट लागू किया जाएगा।निजी स्कूलों को लूट की छूट नहीं दी जाएगी।

राज्य की बीजेपी सरकार ने प्रदेश में फीस एक्ट लागू करने की तैयारी कर ली है। इससे निजी स्कूलों की मनमानी रुकेगी, अभिभावकों को राहत मिलेगी। शिक्षा मंत्री ने छात्रों के लिए स्कूल खोलने के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई है, जो बच्चों पर असर डाल सकती है। ऐसे में जब तक हालात शत-प्रतिशत सामान्य नहीं हो जाते, तब तक स्कूल बंद रहेंगे। केंद्र की तरफ से गाइडलाइन जारी होने के बाद ही इस बारे में फैसला लिया जाएगा। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के रफ्तार पकड़ते ही प्रदेशभर में स्कूल बंद कर दिए गए थे। अब स्कूलों को शिक्षकों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि छात्रों के लिए अगले आदेश तक स्कूल बंद ही रहेंगे।