राज्य निर्माण के चिंतक डॉ. डी डी पंत के प्रतिमा के अनावरण के साथ उत्तराखंड के सही नियोजन पर चर्चा, 42 आंदोलनकारियों की पट्टीका का भी हुआ लोकदर्शन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानीएसकेटी डॉट कॉम

हल्द्वानी के एमबीपीजी डिग्री कॉलेज के ठीक सामने डॉक्टर डीडी पंत पार्क में आज डीडी पंत सामाजिक न्याय मंच के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया इसके साथ ही राज्य के निर्माण में अपनी शहादत देने वाले 42 आंदोलनकारियों के नामों की पट्टी का भी अनावरण किया गया .

इस मौके पर मौजूद चिंतकों ने उत्तराखंड राज्य की अवधारणा डेमोग्राफिक परिवर्तन पर चिंता जताते हुए उत्तराखंड राज्य के समग्र विकास की ओर कदम बढ़ाने पर चर्चा हुई.

देखिए मेयर हल्द्वानी डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने डेमोग्राफिक चेंज पर क्या चिंता व्यक्त की

कुमाऊं विश्वविद्यालय के पहले कुलपति रहे डॉक्टर डीडी पंथ ने राज्य के निर्माण के लिए चिंतन किया तथा उन्होंने उत्तराखंड क्रांतिदल के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पहले अध्यक्ष के तौर पर अपनी भूमिका का निर्वहन किया.

डॉ डीडी पंत के बारे में अपना व्याख्यान देते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष एवं उनके मेधावी छात्र रहे पूर्व विधायक काशी काशी सिंह ऐरी ने कहा कि डीडी पत एक विचारधारा थे और उन्होंने कहा उनके विचार आज ज्यादा प्रासंगिक है क्योंकि उत्तराखंड ऐसी परिस्थिति में गुजर रहा है जहां आपदाएं और भी बाधाए सामने खड़ी है इसके लिए हमें ऐसा विकास के लिए रास्ता तय करना होगा जो विनाश ना कर सके.

उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि उत्तराखंड को बचाया जाए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर यहां की बोली भाषा तथा तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को लगातार आने वाली पीढ़ी के समक्ष प्रदर्शन करना होगा ताकि वह इस संस्कृति को आगे के लिए सीख सकें.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद में डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि डीडी पंत एक ऐसी सोच थे जिन्होंने उत्तराखंड राज्य के बारे में इस चिंतन को लोगों के बीच में रखा उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंडी संस्कृति और उत्तराखंडी वेशभूषा को बचाए रखने के लिए कार्य करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तराखंड में डेमोग्राफिक चेंज हो रहा है उससे बड़ी चिंता का विषय है यह भी माना है कहीं यह एक सुनियोजित तरीके से तो नहीं हो रहा है इसके लिए इस पर नजर रखनी होगी.

कार्यक्रम के संयोजक भुवन चंद जोशी ने कहा कि आज के उत्तराखंड को जिस तरह से सरकारों द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है उससे उत्तराखंड राज्य सही दिशा में नहीं जा रहा है. यहां के मूल निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा सभी सुविधाओं को अन्य बाहरी लोग हड़प ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीडी पंत की सोच के मुताबिक मंच काम करेगा और सभी उत्तराखंडी धरोहरों को रखने के लिए आम लोगों के बीच काम किया जाएगा

कांग्रेस नेता हेमंत सिंह बगड़वाल भाजपा नेता हुकुम सिंह कुंवर सुशील उनियाल प्रताप चौहान एसएस नेगी नारायण दत्त काजल खत्री मोहनी रावत मोहनी बंगारी खड़क सिंह बगड़वाल मदन सिंह कर्नल आलोक पांडे मोहन कांडपाल मनोज नेगी उत्तम सिंह बिष्ट सुरेश जोशी नरेंद्र पाठक नवीन ममगई अशोक बोहरा चुन्नीलाल साह रवि वाल्मीकि भावना मेहरा नफीस अहमद समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे