SSP ने की कार्रवाई,लापरवाही पर सस्पेंड हुए चौकी प्रभारी
देहरादून में बिंदाल चौकी प्रभारी कमल रावत को लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। देहरादून के एसएसपी ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड करन के आदेश दिए हैं।
देहरादून के एसएसपी पद की कमान संभालने के बाद दिलीप सिंह कुंवर ने थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों के साथ ही मातहत अन्य कर्मियों को किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के निर्दश दिए थे। एसएसपी ने सख्त चेतावनी दी थी कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा
इस बीच एसएसपी ने अपना सख्त रवैया दिखा भी दिया है। बिंदाल चौकी प्रभारी कमल रावत को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। कमल रावत पीड़ितों की शिकायतें न सुनने और अनुशासनहीनता के चलते एसएसपी के राडार पर आ गए थे। एसएसपी को मिली जानकारी के अनुसार कमल रावत मुकदमे दर्ज करने में भी आनाकानी कर रहे थे। इसके साथ ही चौकी में आने वाले पीड़ितों के साथ भी उनका आचरण सही नहीं था। इस बारे में एसएसपी को शिकायतें मिल रहीं थीं। इन्ही शिकायतों के आधार पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें