SSP मंजूनाथ टीसी को मिली जान से मारने की धमकी, लारेंस बिश्नोई के नाम की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



SSP मंजूनाथ टीसी को मिली जान से मारने की धमकी
उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी को जान से मारने की धमकी मिली है। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के नाम पर उन्हें धमकी दी गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए एसएसपी को मारने की धमकी दी गई है। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।


SSP मंजूनाथ टीसी को मिली जान से मारने की धमकी
उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी को जान से मारने की धमकी देने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। ये पोस्ट अभिषेक मिश्रा नाम के व्यक्ति द्वारा की गई थी। जिसमें एसएसपी को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

लारेंस बिश्नोई के नाम की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
फेसबुक पर किए गए इस पोस्ट में एसएसपी को धमकी देते हुए लिखा गया है कि कप्तान जितना चाहे फोर्स लगा लें लेकिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हर हाल में सक्रिय हो जाएंगे। इसके साथ ही पोस्ट में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई है। मामले के सामने आने के बाद से ही पुलिस पोस्ट करने वाली की तलाश में जुट गई। जांच में पता चला कि धमकी देने वाला पंतनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। हालांकि अब तक धमकी देने वाले को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। लेकिन पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

आरोपी के खिलाफ पिता ने भी दी है तहरीर
बताया जा रहा है कि एसएसपी को धमकी देने वाले अभिषेक मिश्रा के पिता रामनाथ मिश्रा ने भी पंतनगर थाने में एक तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका बड़ा बेटा अभिषेक मिश्रा गलत संगत में पड़ गया है। अभिषेक अपने परिजनों को परेशान कर रहै है।

तहरीर में पिता ने कहा है कि आपराधिक प्रवृत्ति के दोस्तों के साथ मिलकर अभिषेक अपने परिवार वालों को धमकी दे रहा है। पिता और भाईयों को वो आएदिन धमका रहा है। बेटे गलत संगत के कारण और उसकी इन हरकतों के चलते उन्होंने उसे चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है। लेकिन अब वो लगातार धमकी देकर उनसे पैसे मांग रहा है। पैसे ना देने पर उन्हें नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा है